होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति द्वारा हैदराबाद में पी.वी. नरसिम्हा राव स्मृति व्याख्यान

राष्ट्रपति भवन : 31.12.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज 31 दिसंबर, 2012 को हैदराबाद में पी.वी. नरसिम्हा राव स्मृति व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि स्व. श्री नरसिम्हा राव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने बहुत से लोगों को प्रेरणा दी। उनका कहना था कि वह भी उनमें से एक थे। उन्होंने कहा कि उन्हें कई वर्षों तक स्वर्गीय श्री नरसिम्हा राव के साथ कार्य करने का अवसर मिला और वह उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता, जटिल मुद्दों की गहरी समझ तथा उनमें से भी सबसे दु:साध्य मुद्दों का हल ढूंढने के उनके दृढ़ संकल्प से प्रभावित थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वर्गीय श्री राव को राष्ट्र के प्रति उनके बहुत से योगदानों के लिए याद किया जाएगा। उनमें से, उनकी राय में सबसे प्रमुख था, 1991 में सुधारों के अगले चरण की ओर राष्ट्र को अग्रसर करने में उनकी सफलता। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें हमारे देश के एक महान नेता के रूप में और एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर याद रखा जाएगा जिन्होंने राष्ट्र को विकट कठिनाइयों के सम्मुख सुधारों के सही मार्ग पर ले जाने का साहस और विश्वास दिखाया।