होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन के प्रेस विंग में ‘इंटर्न’ के लिए अवसर

राष्ट्रपति भवन : 08.12.2012

राष्ट्रपति का प्रेस विंग प्रतिष्ठित पत्रकारिता विद्यालयों/अग्रणी विश्वविद्यालयों (विधि, साहित्य, राजनीति विज्ञान और इतिहास में विशेषज्ञता) के स्नातक विद्यार्थियों को इंटर्न के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

पात्रता मापदंड और पारिश्रमिक से सम्बन्धित सूचना संलग्न है। इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट http/www.rashtrapatisachivalaya.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन पत्र 26 दिसम्बर, 2012 तक उप प्रेस सचिव, प्रेस अनुभाग, राष्ट्रपति भवन को भेज दें। विधिवत् हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन की हुई प्रतियां भी dps@rb.nic.in को भेजी जा सकती हैं या 011-23010252 पर फैक्स की जा सकती हैं।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई