होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने आईसीसी विश्व कप में अपनी प्रथम जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 15.02.2015

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आईसीसी विश्व कप2015में अपनी प्रथम जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान,श्री महेन्द्र सिंह धोनी को अपने संदेश में,राष्ट्रपति ने कहा, ‘आईसीसी विश्व कप2015के प्रथम मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध जीत पर आपको और भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को मेरी बधाई।
राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। मैं आने वाले मैचों में निरंतर सफलता के लिए अपको शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि टीम भारत के लिए और ख्याति अर्जित करेगी।
यह विज्ञप्ति1920बजे जारी की गई।